अजहर उमरी, आगरा, Nit. :
आगरा, उमरी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरा में पुलवामा शहीद दिवस पर बच्चों द्वारा शहीदों को याद करते हुए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने अंदाज़ में शहीदों को श्रद्धाजलि दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अज़हर उमरी ने पुलवामा के शहीदों में शामिल आगरा के शहीद कौशल कुमार रावत के विषय मे विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उनके साहस और देश प्रेम के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने अंदाज में सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा जलि दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हुमा सैफ, सुहैल उमरी,अनु झा ,रितु, सोना,नज़राना,खुशबू,सुधा,डॉली,अंजली, शिवानी,सुधा पिप्पल,दिव्या हेमलता मौजूद रही।
Follow on Social Media