अब्दुल मुईद खान, फर्रुखाबाद(कमालगंज) Nit. : महाशिवरात्रि के लिए गंगा से कांवड़ भरने के लिए आये कांवड़िया की मौत हो गयी। पुलिस नें लगभग 3 घंटे बाद शव को गंगा से बरामद किया।
थाना क्षेत्र के श्रंगीरामपुर घाट में महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़िया जल भरने के लिए एकत्रित हुए थे। जनपद औरैया बिधूना के खानजंहापुर निवासी 17 वर्षीय दीपेश पुत्र अखिलेश अपने चाचा के पुत्र आनन्द के साथ आया था। कांवड़ भरने के दौरान अचानक दीपेश गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया।
दीपेश के डूबने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये। उसके बाद गोताखोर बुलाकर दीपेश की तलाश शुरू हुई। तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद शव गंगा से बरामद हो गया। पुलिस क़ानूनी कार्यवाही कर रही है।
Follow on Social Media