नई दिल्ली, Nit. :
तापसी पन्नू एक जागरूक नागरिक हैं और उन्होंने यह बात दिल्ली असेंबली इलेक्शन में अपना वोट डालकर साबित कर दी है। उन्होंने अपने पैरंट्स और बहन के साथ इलेक्शन इंक के साथ तस्वीर भी खिंचवाई है। वह और उनकी फैमिली सुबह ही वोट डालने निकल गई थी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है, क्या आपने डाला?’
सोशल मीडिया पर डाली थी तस्वीर
शुक्रवार रात तापसी पन्नू अपनी मां के साथ मुंबई से आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि वह वोट डालने के लिए एकदम तैयार हैं। वोट डालने के बाद भी उन्होंने अपनी बहन के साथ तस्वीर शेयर की है।
‘थप्पड़’ के हो रहे चर्चे
वर्क फ्रंट पर बात करें तो तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसके मेसेज को लेकर इसकी काफी तारीफ हो रही है। यह फिल्म रिश्ते में हिंसा न सहने पर है।
फरवरी में होगी रिलीज
फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और यह 28 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा तापसी मिताली राज की बायॉपिक ‘शाबाश मिथु’ में भी दिखाई देंगी।
Follow on Social Media