दिल्ली प्रदेश प्रभारी अशोक कुमार निर्भय ने प्रधानमंत्री मोदी के संज्ञान में लेकर ध्यान आकृष्ट किया कि अस्पताल में सभी जरुरी सुविधा,उपकरण और बचाव के लिए सभी प्रकार के किट उपलब्ध होते हैं किन्तु पत्रकार तो अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के चौथा स्तम्भ बनकर मजबूती के साथ सरकार और देश की जनता के बीच जनसेतू का काम निडरता से कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि पुलिस और प्रशासन के लोग पत्रकारों को सहयोग दें और उनके साथ बदसलूकी और शारीरिक प्रताड़ना नहीं दें इसके लिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग का भी जल्द गठन किया जाये और उसमें सभी पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाये। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी जल्द सूचना प्रसारण मंत्रालय,वित्त मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करके पत्रकार बीमा योजना की घोषणा करेंगे।
अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी ऐसी घोषणा करके पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे तो हज़ारों देशभर के पत्रकार इस योजना से लाभान्वित होंगे। विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली प्रदेश ने दिल्ली पत्रकार संघ को भी इस विषय को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने पर बधाई देते सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि जब सभी पत्रकार एकजुट होकर आवाज उठाएंगे तो सरकार उनकी बात को सुनेगी भी और मानेगी भी.
Follow on Social Media