- दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौतदिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित की महिला की मौत हो गई. यह कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मौत का पहला मामला है. बताया जाता है कि महिला को विदेश से लौटे बेटे से कोरोना हुआ था.
गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई जो कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित था. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई. यह व्यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग भी हुई थी. उस वक्त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. राज्यों ने इसके तहत स्कूलों, सिनेमा घरों, कॉलेजों को बंद करने एवं आईपीएल (IPL) सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमितों की यह संख्या गुरुवार को जारी आंकड़ों से सात अधिक है. इनमें कर्नाटक का 76 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है जिसकी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. यह देश में कोरोना वायरस से पहली मौत है. वहीं संक्रमितों में 16 इतालवी और कनाडा के एक नागरिक सहित 17 विदेशी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल सहित कम से कम 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. इनमें से केरल के तीन मरीजों को ठीक होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस- जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है और 116 देशों में एक लाख 31 हजार और पांच सौ लोग संक्रमित हुए एवं करीब 5000 लोगों की मौत हुई है.
Follow on Social Media