कायमगंज, Nit. :
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी मोहम्मद वसीम निवासी काजम खॉ द्वारा लॉकडाउन होने के पश्चात पाॅच दिन से खाने के लिए कुछ भी नहीं है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में बैठकर शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता का भौतक सत्यापन करने के लिए शिकायतकर्ता के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो शिकायतकर्ता मो0 वसीम द्वारा बताया गया कि अभी तक न तो खाना उपलब्ध कराया गया है और न ही उसे खाद्य सामग्री का कोई पैकेट उपलब्ध कराया गया है।
त्रुटिपूर्ण एवं गैर जिम्मेदाराना आख्या देने पर जिलाधिकारी ने राजेन्द्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ-साथ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी कायमगंज को दिए। साथ ही डीएम ने शिकायतकर्ता मोहम्मद वसीम को तत्काल खाना उपलब्ध कराते हुए खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
Follow on Social Media