कोविड -19 के दृष्टिगतग जनपद की सभी ग्राम पंचायतों को सेनेटाइज़ किया जायेगा। जिसकी आज ग्राम पंचायत चांदपुर बढ़पुर खंड विकास में ग्राम प्रधान किरतपुर, ढीलाबल, पपियापुर, भाऊपुर खुर्द, नूरपुर, कुइयाकूत, भागुआ नगला मसैनी अमेठी जदीद, महिलई को सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन देकर मुख्य विकास अधिकारी डा० राजेन्द्र पेंसिया के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।
यह सॉल्यूशन जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में दिया जाएगा। जिसके माध्यम से जनपद के सभी ग्रामों में सैनिटाइजेशन का कार्य होगा। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं उक्त ग्रामों के ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
Follow on Social Media