डीएम ने लेखपाल द्वारा त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक आख्या लगाने पर प्रमोद मिश्रा लेखपाल नुनहाई एवं जय प्रकाश अग्निहोत्री लेखपाल, कंझाना, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ-साथ कोटेदार रामसिंह ग्राम कंझाना एवं कोटेदार चन्द्रधर पाण्डेय, नुनहाई, की दुकानों को निलम्बित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को कठोर कार्यवाही के भी निर्देश दिए है।
Follow on Social Media