कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक हज़ार बसें चलाने की इजाज़त मांगी थी. और आज दोपहर कांग्रेस की ओर से मज़दूरों को यूपी के गाँव-गाँव पहुँचाने के लिए 500 बसें बहज गोवर्धन बार्डर पर पहुंच गईं. लेकिन मथुरा जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के चलते इन बसों के साथ आये कांग्रेस नेता बहज बॉर्डर पार न कर सके।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और यूपी की सरकार ने लाखों मज़दूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। लोग हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं। बच्चे और महिलाएं भी बड़े पैमाने पर शहरों से अपने गांव पैदल लौट रहे हैं, लेकिन सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है। कांग्रेस का मानना है कि ऐसे में उसे जनता की सेवा करने का मौका दिया जाये।
प्रियंका गाँधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एक हजार बसें गाज़ियाबाद और नोएडा बार्डर से चलाने की अनुमति माँगी थी और आज इस पर अमल के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया। प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करके लिखा-
यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है।
हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा।
मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए।
हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए ।
प्रियंका गाँधी जिस तरह से बसों के साथ बार्डर पर तैनात हैं, उससे बीजेपी असहज ज़रूर है। अगर वो इजाज़त देती है तो बड़ी राजनीतिक हार होगी। नहीं देती है तो असंवेदनशील घोषित होने का ख़तरा भी है।
ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने अब तक कोरोना संकट के दौरान सरकार का तीखा विरोध न करने की रणनीति में बदलाव किया है। खासतौर पर मज़दूरों की पीड़ा के जैसे दृश्य सड़कों पर नज़र आ रहे हैं, उसके बाद शायद चुप रहना संभव भी नहीं है। राहुल गाँधी ने फुटपाथ पर बैठकर मज़दूरों का हाल जाना और आज प्रियंका गाँधी ने अपने ऐलान को अमल में लाते हुए जिस तरह पांच सौ बसें बार्डर पर तैनात कर दी है, उसके बाद सरकार के लिए इस मुद्दे पर आँख मूंदना मुमकिन नहीं रह जाएगा। अगर देश के सबसे बड़े विपक्षी दल की यह भंगिमा असरदार साबित हुई तो लाखों मज़दूरों की पैरों में पड़े छालों में थोड़ा मरहम तो लगेगा ज़रूर।
वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।👇👇
मुख्य तस्वीर में बसें प्रतीकात्मक हैं।
Follow on Social Media