आमिर खान, फर्रूखाबाद/कायमगज, Nit. :
कायमगंज अलीगज मार्ग रिटौल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक के जोरदार टक्कर मारी टक्कर लगने से बाइक पर बैठे तीन लोग सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कायमगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहा डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया व दो गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को फर्रुखाबाद लोहिया रेफर कर दिया गया।
नवावगंज क्षेत्र के ग्राम चन्दनी निवासी विकास पुत्र हरीश चन्द्र जाटव अपने भाई रोहित व उसका चचेरा भाई अनुप पुत्र शीश राम को बाइक द्वारा कायमगंज क्षेत्र के गाँव ढमडेरा निवासी बहनोई चन्द्रशेखर पुत्र गेदनलाल के यहाँ गये थे। वापस घर लौटते समय कायमगंज अलीगज मार्ग रिटौल के पास पहुचते ही अज्ञात ट्रक चालक ने उसके टक्कर मार दी। जिससे विकास की मौके पर मौत हो गई व उसका भाई रोहित व उसका चचेरा भाई अनुप गम्भीर घायल हो गये। घटना की सूचना पाते ही उपनिरीक्षक रहीश खाँ ने कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, राजकुमार, चालक दलबीर सिह ने जीप द्वारा कायमगंज नगर के सरकारी अस्पताल मे पहुंचाया। जहा डाक्टर शोभित ने विकास को मृत घोशित कर दिया तथा रोहित व अनुप को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर फर्रूखावाद लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
Follow on Social Media