अब्दुल मुईद खान, फर्रुखाबाद/कमालगंज Nit. : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान कोविड-19 की सावधानियों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग प्रक्रिया और स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान वह औचक निरी
क्षण करने प्राथमिक विद्यालय रजीपुर जा पहुंचे। यहां 14 लाख की धनराशि से विद्यालय में कराये गये निर्माण कार्यों का उन्होंने सत्यापन करना शुरू किया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रधान को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को कराने का हुक्म जारी किया।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने रजीपुर प्राथमिक विद्यालय में निर्माण को अधूरा देख जमकर नाराजगी जताई। कई जगह पत्थर उखड़े मिले। शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू न मिलने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को व्यवस्थायें ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को भी जमकर लताड़ लगाई कहा कि इतना पैसा लगने के बाद भी अभी इंतजाम अधूरे हैं।
इस दौरान उन्होंने यहां विद्यालय के बाहर मौजूद डलिया बुनकरों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। बुनकरों ने बताया कि डलिया बुनने के लिए पर्याप्त सामग्री व अच्छा बाजार न मिलने से मंदी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि डलिया बुनकरों को आरसेटी के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जाये और ऐसी व्यवस्था कराई जाये जिससे बुनकरों को सहज रूप से राॅ मैटेरियल प्राप्त हो सके। अच्छे बाजारों से उनको जोड़ा ताकि अच्छा मूल्य प्राप्त कर वह स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकें।
Follow on Social Media