लखनऊ, Nit. :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1048166 श्रमिकों व कामगारों के खातों में 104 करोड़ 82 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया है। योगी सरकार श्रमिकों को 1000 रुपये प्रति परिवार प्रदान कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा राहत योजना के तहत लगातार तीन महीने तक श्रमिकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फैसला किया था आपदा राहत सहायता योजना के तहत लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही तीन महीने लगातार 1000-1000 रुपए श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे। इसी तहत अप्रैल , मई माह के बाद शनिवार को 10 लाख 48 हज़ार 166 श्रमिकों के खाते में भी 1000-1000 रुपए डाल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन तो खुल गया है। बावजूद इसके सरकार का मानना है कि श्रमिकों को अभी भवन निर्माण से संबधित काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों व परिवार के भरण-पोषण के लिए 1000-1000 रुपए और दिया जाना जरूरी है।
सीएम ने बाल श्रमिक विद्या धन की शुरुआत कल की थी
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल श्रमिक विद्या धन योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। साथ ही हर माह 1000 से 1200 रुपए देगी। यही नहीं चयनित 2000 बच्चों के परिवार वालों को भी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यह वे बच्चे हैं जो हालात के कारण पढ़ाई करने के बजाय बाल श्रमिक बनने को मजबूर हैं।
– एजेंसी
Follow on Social Media