नई दिल्ली, Nit. :
उत्तर प्रदेश के हाथरस से गैंगरेप कांड में यूपी पुलिस के साथ कई न्यूज़ चैनल हाथरस मामले से लोगों के ज़ेहन को भटकने की कोशिश कर रहें हैं ।न्यूज़ चैनलों में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने की जगह सुशांत और ड्रग्स मामले में डिबेट करवा रहे हैं।
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भारतीय मीडिया की पत्रकारिता के गिरफ्तार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने ट्विटर पर दैनिक जागरण अखबार की तस्वीर शेयर की है।
जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “पत्रकारिता का गिरता स्तर। ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले भी बलात्कारियों को बचाने के लिए अपनी कलम को अपमानित किया।”आप सांसद संजय सिंह ने गोदी मीडिया पर हाथरस मामले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के बारे में गलत खबरें छाप कर उसे बदनाम करने और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा छापी गई खबर में यह लिखा गया है कि युवती की मां और भाई ने ही उसकी हत्या की थी और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़िता के परिवार की याचिका को खारिज कर दिया है।
Follow on Social Media