बलरामपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कृष्णा करुणेश व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय राजेश कुमार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बैलेट मतपत्रों को नई दिल्ली से लाने के लिए निर्देश दिया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 में 64 लाख 88 हजार 600 बैलेट मतपत्रों का प्रयोग किया जाएगा। गणना के अनुसार जिले में 800 ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों पर 14 लाख चार हजार 600, 10053 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 16 लाख 97 हजार 800, 997 बीडीसी पदों के लिए 16 लाख 96 हजार 300 व 40 डीडीसी पदों के लिए 16 लाख 89 हजार 900 बैलेट मतपत्रों का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रयोग होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य गतिमान है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 सितंबर से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 930 बीएलओ लगाए गए हैं जिन्होंने 12 नवंबर तक घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण कार्य पूरा करके ऑनलाइन आवेदन पत्रों की भी घर-घर जाकर जांच कर ली है। 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी।
Follow on Social Media