यूपी सरकार ने सूबे में आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया हैै। जिसमें 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। फर्रुखाबाद के एसपी डा0 अनिल कुमार मिश्र के स्थान पर सहारनपुर ग्रामीण के एसपी अशोक कुमार मीणा को तैनाती दी गई है।
विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक कन्नौज को सोनभद्र का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है जबकि प्रशांत वर्मा को कन्नौज का एसपी बनाया गया है। चक्रेश मिश्रा एसपी यमुनापार को संभल का पुलिस अधीक्षक, सुकीर्ति माधव पुलिस अधीक्षक सुरक्षा वाराणसी को पुलिस अधीक्षक शांमली, डा0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर को पुलिस अधीक्षक संत कबीरनगर, अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर को पुलिस अधीक्षक औरैया, सुश्री सुनीत पुलिस अधीक्षक औरैया को पुलिस अधीक्षक अमरोहा, विपिन टाडा पुलिस अधीक्षक अमरोहा को पुलिस अधीक्षक बलिया, अविनाश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद को पुलिस अधीक्षक हापुड़, संजीव सुमन पुलिस अधीक्षक हापुड़ को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, लखनऊ, अमित कुमार-2 अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, लखनऊ को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदि सहित 43 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
Follow on Social Media