अगर आप अपने मोबाइल नंबर को हर महीने या दो महीने में रिचार्ज कराने से छुट्टी पाना चाहते हैं तो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (अब VI) के पास कई ऐसे सस्ते प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को साल भर तक की वैलिडिटी मिलती है। यानी, आपको एक बार पैसे खर्च करने के बाद साल भर तक रिचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी। हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऐसे सालाना प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें महीने में आपका खर्च 125 रुपये से कम पड़ेगा। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और दूसरे बेनेफिट्स भी मिलेंगे।
एयरटेल के प्लान में महीने का खर्च 125 रुपये से कम
airtel monthly offer 125 only
एयरटेल के पास साल भर यानी 365
दिन की वैलिडिटी देने वाला 1498 रुपये का प्लान है। यह प्लान रिचार्ज कराने पर आपका महीने का खर्च /124.8 रुपये आएगा। अगर प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में 24GB डेटा और टोटल 3600 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में AIRTEL XSTREAM प्रीमियम और WYNK म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Follow on Social Media