फर्रुखाबाद/कम्पिल, Nit. : कम्पिल थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पति की पिटाई कर दी तो वहीं पत्नी से छेड़छाड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई।
एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि गांव के ही कुछ लोग परिवार से रंजिश मानते हैं। 17 मार्च को आरोपित घर के दरवाजे पर आ गए और उनके अलावा पत्नी से गाली गलौज किया। जब विरोध किया तो यह लोग घर के अंदर आ गए और पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। मारपीट की। जाते समय आरोपित उसे अपने साथ उठाकर ले गए। शोरगुल पर तमाम लोग इकट्ठे हो गए। घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने पर गया जहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Follow on Social Media