इसके पहले पीएचसी फैजबाग के चिकित्साधिकारी ने अभद्रता का आरोप लगाया था। निवर्तमान प्रधान के पति ने फोन पर डीएम से शिकायत की है। गांव बलीपुर भगवंत की निवर्तमान प्रधान के पति गोपी यादव और डीएम के बीच बातचीत का आडियो वायरल हुआ है।
इसमें गोपी ने डीएम को बता रहे हैं कि सोमवार को एसडीएम कायमगंज नरेंद्र सिंह और सीओ ने गांव के लोगों के साथ बैठक की। जिला मुख्यालय में होने के कारण वह बैठक में देरी से पहुंचे। आडियो में गोपी यादव कह रहे हैं कि एसडीएम ने ग्रामीणों के सामने उनकी बेइज्जती की।
इसके बाद वह रोने लगते हैं। डीएम से बोले कि सर आप उनसे बात कर लीजिए, पांच साल प्रधान रहा हूं,जनता के सामने बेइज्जती बर्दास्त नहीं है। आत्महत्या भी कर सकता हूं। जिलाधिकारी ने गोपी से कहा कि लिखित शिकायत करें, जांच कराकर कराई जाएगी।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि गोपी यादव ने फोन पर शिकायत की है। उनसे लिखित शिकायत मांगी गई है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि बैठक में ऐसी कोई बात नहीं हुई। उन पर लगाया गया आरोप गलत है।
Follow on Social Media