राजधानी में फैल रहे कोरोना को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान शादियों में जाने वाले लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. हालांकि सीएम के इस फैसले पर अब व्यापारियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से दिल्ली सरकार के राजधानी में वीकेंड कर्फ़्यू लगाने को एक सही कदम लेकिन नाकाफ़ी बताया. कैट की ओर से कहा गया कि जिस तरह से करोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और कोरोना ग्रस्त लोगों के अनुपात में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. उसे देखते हुए एक बार कोरोना की चैन तोड़ना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए कम से कम 10 दिन का लॉक डाउन लगाया जाना बहुत ज़रूरी है.
Follow on Social Media