फर्रुखाबाद, Nit. : मतदान केंद्र से रात में सैकडों मतपत्र चुरा लिए जाने के कारण काफी देरी से मतदान शुरू हुआ। ब्लाक बढ़पुर ग्राम पंचायत जैतपुर के प्राइमरी स्कूल में देर शाम पोलिंग पार्टी पहुंच गई थी। बताया गया कि पीठासीन अधिकारी किसी कारण रात में स्कूल से चले गए जब उन्होंने सुबह मतपत्र चेक किए तो करीब 500 मतपत्र नहीं मिले अनेकों मतपत्र फटे हुए थे। मतपत्र गायब होने पर पोलिंग पार्टी में हड़कंप मच गया। अनुमान लगाया गया कि किसी शातिर व्यक्ति ने जल्दबाजी में मतपत्र चुराए जिसके कारण कई मतपत्र क्षतिग्रस्त हो गए।
मतपत्र गायब हो जाने पर प्रधान पद के प्रत्याशी सुभाष शाक्य, रुस्तम शाक्य, सोनू शाक्य एवं श्यामू पाल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की जिसके कारण सुबह 7 बजे मतदान नहीं शुरू हुआ। जानकारी मिलने पर एसडीएम वहां पहुंचे उन्होंने प्रत्याशियों को मतदान शुरू कराने के लिए समझाया लेकिन प्रत्याशी मामले की जांच कराने एवं मतपत्तों की व्यवस्था करने की मांग पर अड़ गए। तब जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी से मामले की जांच पड़ताल की। डीएम ने प्रत्याशियों को समझा कर करीब 9 बजे मतदान शुरू कराया।
डीएम ने मीडिया को बताया की प्रत्याशियों को गायब मतपत्रों के सीरियल नंबर नोट करा दिए जाएंगे वोट पढ़ते समय व मतगणना के दौरान मतपत्रों के सीरियल नंबर चेक किए जाएंगे मामले की जांच की जा रही है।
Follow on Social Media