फर्रुखाबाद जिले के थाना कम्पिल में नरसिम्हा नंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर थाने में मुस्लिम समुदाय के लोगोंं ने कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए 8 से 10 लोगों ने जाकर कम्पिल थानाध्यक्ष महोदय SHO जयप्रकाश सिंह साहब को शानू खान कम्पिल और Aimim जिला उपाध्यक्ष फर्रुखाबाद अनस खान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा और उस नरसिंहानन्द पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। यह ज्ञापन पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नरसिंहानंद सरस्वती के एक विवादित बयान को लेकर दिया गया है.
कायमगंज ब्लॉक् अध्यक्ष सुफ़यान खान और तमाम आशिकाने रसूल (स०व०) शामिल रहे।
Follow on Social Media