•कायमगंज के दो युवकों की अलीगढ़ में ऐक्सिडेंट से मौत
•जनपद एटा के भी एक युवक की मौत
•तीनों युवकों के घरों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद (कायमगंज) N.I.T. : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव पपड़ी के दो युवक अलीगढ़ में एक नर्सरी पर मजदूरी करते थे। जनपद एटा का रहने वाला एक युवक इनके साथ ही मजदूरी करता था। बीती सायं इन तीनों युवकों की अलीगढ़ में ऐक्सिडेंट से मौत हो गई। घर वालों को मौत की खबर मिलतें हीं तीनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव पपड़ी निवासी अहमद का पुत्र साजिद व गांव का ही अखिलेश दोनों युवक अलीगढ़ में एक नर्सरी पर मजदूरी करने गए थे। उनके साथ में एक एटा का भी युवक नौकरी करता था। तीनों युवक बीती सायं काल एफएम टावर के पास एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। जहां से देर सायं बाइक द्वारा लौट रहे थे। तभी हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर कोतवाली पुलिस ने तीनों को 108 एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
युवकों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को प्राप्त हुई, तो चीत्कार मच गया। दोनों मृतकों के परिजन अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इधर दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ था आने-जाने वालों का तांता लगा हुआ था।
(कायमगंज रिपोर्टर अमान खान)
Follow on Social Media