फर्रुखाबाद/कायमगंज (कम्पिल) N.I.T. : कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव अगरतला मजरा खेतलपुर सौंरिया निवासी सुनील अपने ससुर की मृत्यु की सूचना पर अपनी पत्नी शारदा तथा बच्चों के साथ अपनी ससुराल गांव सेंजना थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के लिए टेंपो संख्या यूपी 82 टी 9347 द्वारा जा रहा था। ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण नवीन मंडी स्थल कायमगंज के सामने सुनील की मृत्यु हो गई थी, अन्य घायल हो गए थे। जिन्हें प्रथम उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।
यह घटना इसी माह की 24 तारीख को घटित हुई थी। शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करके दुखी पिता इंद्रपाल पुत्र हरीराम ने घटना की तहरीर कोतवाली कायमगंज में देकर ट्रैक्टर चालक टिंकू पुत्र संतोष निवासी अंगदपुर थाना अलीगंज जिला एटा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 338, 304-ए के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
Follow on Social Media