फर्रुखाबाद/कायमगंज, Nit. : रस्सी काटनें से शुरू हुआ विवाद ग्रामीण को काटकर मौत के घाट उतार देनें के बाद थमा। ग्रामीण की हत्या किये जाने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया।
नगर से सटे गांव दमदमा पर रहने वाले पप्पू पुत्र रामगुलाम उम्र 50 वर्ष तथा इन्हीं के परिवार के राजकुमार से घर के बाहर तनी पन्नी की रस्सी काटने को लेकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई की राजकुमार तथा उसका बेटा आकाश एवं निखिल व उसकी पत्नी संतोषी ने मिलकर पप्पू को लाठी-डंडों एवं टकोरो से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वही पप्पू का बेटा धर्मेंद्र तथा पत्नी किरण को भी टाकोरो व चाकुओं से गंभीर घायल कर दिया।
घटना की सूचना पाकर सीओ राजवीर सिंह गौर कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा तथा भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। तथा मां व बेटे को लहूलुहान अवस्था में कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बताया गया है कि पप्पू भट्टे पर ईट पाथने तथा मजदूरी का काम करता हैं। पप्पू के चार लड़के एवं दो लड़कियां हैं।
ग्रामीणों के अनुसार अपराधी राजकुमार लगभग 6 साल पहले ही ग्राम दमदमा पर रहने के लिए आया है। इसके परिवार के कुछ लोग अभी भी दिल्ली में रहते हैं। बताया गया है कि यह लोग दिल्ली में 3 मर्डर कर भागकर कायमगंज आए थे।
मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से गांव में दहशत का माहौल हैं। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
रिपोर्टर, आमिर खान
Follow on Social Media