•सिलाई के उधारी के पैसे मांगने को लेकर किशोरी को दबंगों ने जमकर पीटा
•थाना पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण एवं इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
फर्रुखाबाद/कायमगंज (कम्पिल) N.I.T. : जानकारी के अनुसार थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव भटमई निवासी महेंद्र की 16 वर्षीय पुत्री सोनी जो घर में सिलाई का काम करती है। गांव के ही लक्ष्मी एवं पीतांबर ने किशोरी से कुछ कपड़े सिलवाए थे। जिसके पैसे लगभग ₹300 बाकी रह गए थे। बीते दिवस यह लोग गांव में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे, तभी सोनी अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी। इसी दौरान सोनी ने अपने बाकी पैसों का तकादा लक्ष्मी एवं पीतांबर से कर दिया। उक्त लोगों को बात इतनी नागवार गुजरी की जब सोनी खाना देकर लौटीं तो उक्त लोगों ने सोनी को पकड़कर पहले तो वही मारपीट की। इसके बाद खींचकर अपने घर ले गए जहां पर जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर किशोरी को घायल कर दिया।
पीड़ित ने थाने में पहुंचकर उक्त लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
(रिपोर्टर अमान खान)
Follow on Social Media