फर्रुखाबाद (शमसाबाद) N.I.T. : चुन्नी देवी राज नारायन मेमोरियल महाविद्यालय जाने वाला मार्ग खस्ताहाल होने के कारण छात्र छात्राओं को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और कपड़े भी खराब होते हैं। गड्ढों की वजह से छात्र-छात्राएं गिर जाते हैं। छात्र-छात्राएं को चोट भी लग जाती है।
सड़क को सही कराने के लिए विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश रस्तोगी ने डीएम मानवेंद्र सिंह को पत्र द्वारा अवगत कराया था। उसके बावजूद भी सड़क सही नहीं हुई है। अब परीक्षा के दौरान जलभराव होने के कारण छात्राओं को निकलने में परेशानियां हो रही है। शमशाबाद स्थित मंडी समझती रोड के संपर्क मार्ग से जाने वाला रास्ता चुन्नी देवी राज नारायन मेमोरियल महाविद्यालय व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को जाता है। इस मार्ग पर मिट्टी पड़ी हुई है। बरसात के समय रास्ते में जलभराव हो जाता है। विद्यालय में इस समय परीक्षाएं चल रही हैं जिस कारण शुक्रवार को बारिश से रास्ता खस्ताहाल हो गया और जगह-जगह गड्ढे हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है।
इस खस्ताहाल सड़क के निर्माण के लिए स्कूल के प्रबंधक द्वारा नगर चेयरमैन क्षेत्रीय विधायक सांसद अधिशासी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को मौखिक बा लिखित रूप में मार्ग बनवाने के लिए अनुरोध किया गया था। मगर किसी ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे आए दिन छात्र-छात्राओं के कपड़े खराब हो जाते हैं तथा गिरने से चोट भी लग जाती है। अब यह देखना है कि सरकार छात्र-छात्राओं के लिए क्या यह रोड बनवाएंगी कि नहीं।
(रिपोर्टर अमान खान)
Follow on Social Media