Noida, Nit : सेक्टर-12 एवरग्रीन RWA में अध्यक्ष श्री पुनीत शुक्ला एवं सचिव श्री मधुबाला की उपस्थिति में वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन दिवस मनाया गया एवं एचसीएल टीम सलमान, नितेश, अली, मुजतबा ने प्राकृतिक के फायदे समझाएं और साथ में एसडब्ल्यूएम के गुण बताए। कार्यक्रम में कुल 18 बच्चों ने भाग लिया और अपने सुंझाओ के साथ साथ पुराने पेपर से किस तरह कुछ तत्व बनाए नए और सुंदर विचार प्रकट किए। साथ ही उन्हें विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में सेक्टर की निवासी महिलाएं भी शामिल हुई। अंत में एचसीएल टीम मेंबर सलमान ने बताया आने वाले 12 अगस्त को सेक्टर में युवा दिवस मनाया जाएगा। जिसमे सभी को युवाओं को शामिल होना हैं।
पेपर डे वर्कशॉप में विनर हुए बच्चो प्राइज दिए। प्राइज वितरण प्रेसिडेंट पुनीत शुक्ला जी और मधुबाला जी की उपस्थिति में हुए।
Follow on Social Media