फर्रुखाबाद, N.I.T. : छेड़छाड़ के विरोध में ग्रानगंज में दो पक्षों में पथराव के बाद फायरिंग हो गई। इससे दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। दूसरे पक्ष के युवक का तमंचा पकड़कर खड़े होने का फोटो वायरल होने पर पुलिस ने युुवक को कोतवाली में बैठा लिया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज में बुधवार रात एक युवती से छेड़छाड़ कर दी गई। युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने छेड़छाड़ करने वाले युवक के घर जाकर विरोध जताया। इस पर दोनों पक्षों में गालीगलौज के बीच पथराव होने लगा।
इसी बीच एक युवक तमंचा लेकर आया और फायरिंग करने लगा। इससे भगदड़ मच गई। पथराव में दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अली व नदीम को पकड़ लिया। अन्य लोग पुलिस को देखकर वहां से भाग गए। गुरुवार को पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
पकड़े गए नदीम व अली पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अनुपम का तमंचा लेकर खड़े होने की फोटो वायरल कर दी। पुलिस ने अनुपम को पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में अनुपम ने बताया कि फोटो दो वर्ष पुराना है। इस मामले में एसओजी ने पकड़ा भी था।
जबकि फायरिंग करने वाले लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। कोतवाल जय प्रकाश पाल ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था। युवक का तमंचा पकड़ने का फोटो वायरल होने पर उसको पूछताछ के लिए लाया गया है।
Follow on Social Media