फर्रुखाबाद/कायमगंज (कम्पिल) N.I.T. : कम्पिल थाना क्षेत्र के गाँव निजामुद्दीनपुर (नागा सैय्यद) निवासी नेपाल सिंह की 22 वर्षीय बेटी कल्पना तथा कम्पिल कस्बा मोहल्ला गंगाटोला निवासी बेचेलाल की 18 वर्षीय पुत्री नेहा, इन दोनों ने अलग-अलग परिस्थितियों में घरेलू कलह तथा डांट फटकार से नाराज होकर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होते ही घबराए परिजन कुछ समय के अंतर से उपचार के लिए कायमगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
Follow on Social Media