कायमगंज, रायपुर खास, N.I.T. : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी आरिश उर्फ शालू व इसके पिता आरिफ पुत्र सगीर को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने बताया कि बीती शाम उसी के गांव के निवासी कामिल व सैफ एवं राजिक व खालिद बीती शाम उसके दरवाजे पर शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। उस वक्त तो पड़ोसियों ने किसी तरह इन्हें समझा कर उनके घर भेज दिया।
किंतु आज सवेरे फिर यह सब लोग हाथों में लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड लेकर मेरे घर पर आ गए और गाली-गलौज के साथ ही हम दोनों बाप बेटों को घेरकर बेरहमी से मारा पीटा। लहूलुहान हालत में पीड़ित पक्ष बचकर किसी तरह कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों घायलों को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए नगर के सरकारी अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने के कारण पिता-पुत्र दोनों को कायमगंज सीएचसी से डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रहीं हैं।
Follow on Social Media