कायमगंज/फर्रुखाबाद, N.I.T. : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज फ्री में दिया जाता है। कोरोना संकट के चलते सरकार ने इस योजना की शुरुआत की।
आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों को बंदनवार तथा गुब्बारों से सजाया। इसी के साथ योजना से संबंधित प्रधानमंत्री के चित्र वाला बैनर लगाकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को सिले हुए थैलों में पैक करके राशन उपलब्ध कराया।
पूरी साज-सज्जा के साथ आयोजित आज के कार्यक्रम का आयोजन कायमगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी राशन दुकानों पर किया गया। नगर कायमगंज के वार्ड संख्या 7 में नरेश शर्मा द्वारा वितरण किया गया। वही मोहल्ला चिलौली तथा जटवारा में नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक ने मौजूद रहकर राशन बैग वितरित कराए।
इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की अनुसूचित वस्तु विक्रेता दुकानों पर पहुंच कर निशुल्क अन्न वितरण योजना के अंतर्गत दिए जा रहे राशन से भरे बैगों को वितरित कराया। सजी-धजी दुकाने देखकर खासकर बच्चे एवं ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।
(रिपोर्टर अमान खान)
Follow on Social Media