फर्रुखाबाद, N.I.T. : आईजी जोन कानपुर के आदेश पर जनपद से थानाध्यक्ष मऊदरवाजा और कमालगंज सहित चार निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। वहीं गैर जनपदों से एक महिला निरीक्षक सहित आठ इंस्पेक्टर जनपद को दिये गये है।
दरअसल आईजी मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को आदेश जारी किया। जिसमे थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के निरीक्षक अजय नारायण सिंह, कायमगंज में निरीक्षक अपराध जयंती प्रसाद गंगवार, कमालगंज के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को पड़ोसी जनपद इटावा के लिए तबादला किया गया है। वहीं निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को झाँसी जनपद भेजा गया है।
इसके साथ ही जनपद इटावा से निरीक्षक अनिल कुमार चौबे, अमर पाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, राम लक्ष्मण यादव, श्रवण कुमार को फतेहगढ़ भेजा गया है। इसके साथ कानपुर आउटर से शेष नारायण पाण्डेय, कानपुर देहात से आमोद कुमार सिंह को फतेहगढ़ भेजा गया है। वही पड़ोसी जनपद कन्नौज में तैंनात महिला निरीक्षक पूनम अवस्थी।
संवाददाता अब्दुल मुईद खान
Follow on Social Media