फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज का निरीक्षण करने की सूचना मिलने के बाद उनके आने से लगभग एक घंटा पहले ही 4 सितंबर को इस अस्पताल के एक कक्ष को डेंगू उपचार के लिए वार्ड के रूप में स्थापित किया गया था। हालांकि जल्दबाजी में बनाए गए वार्ड रूम में मकड़ी का जाला, धूल भरी हुई पाए जाने पर नोडल अधिकारी श्रीमती आराधना शुक्ला ने नाराजगी भी व्यक्त की थी। किंतु उनके जिले से जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही डेंगू बुखार से पीड़ितों के उपचार के लिए जिस रूम को तैयार किया गया था उसे बंद कर दिया गया है।
इस व्यवस्था के न होने से पांव पसार रहे। डेंगू से पीड़ित मरीजों का उपचार आखिर कैसे होगा। शासन के निर्देशों की खुली अवहेलना करके इसे बंद किया गया है। जो जानकारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वही कक्ष था। जहां पहले से ही टीकाकरण का काम किया जाता था। अब फिर डेंगू वार्ड को समाप्त करके इस रूम में टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media