फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिलौना निवासी खेतपाल की 12 वर्षीय बेटी श्रद्धा की उन्हीं के विद्युत कनेक्शन के बिजली फाल्ट से चिपक कर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार इनके आवास के मेन गेट पर लोहे का फाटक लगा है। इस फाटक से सटी हुई विद्युत केविल घर के अंदर गई है। फाटक से रगड़ कर केविल में कई जगह कट लग गए थे। आज श्रद्धा फाटक बंद करने गई। उसने जैसे ही फाटक छुआ वैसे ही कटी हुई केविल से उतरे करंट की चपेट में आकर वह वही अचेत होकर गिर पड़ी। जब तक उसे संभाल कर मौके से दूर ले जाकर लिटाया गया। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। मृतक किशोरी अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसके दो भाई और हैं। इस दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि केविल आपकी निजी है। उससे उनका कुछ भी लेना देना नहीं, क्योंकि इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी तुम्हारी ही है।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media