फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : नगर के कूंजा मोहल्ला गंगादरवाजा के निवासी अजय कुमार पुत्र राजाराम के मकान के ऊपर से नंगे झूलते हुए विद्युत तारों की 440 बोल्ट वाली लाइन गुजर रही है। आज इन्हीं के यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिली आर्थिक सहायता से भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। उसी समय अचानक झूलते तार आपस में टकराए। चिनगारियों के साथ ही तार टूट कर कार्यस्थल वाली जगह पर गिरे। जिस समय तार गिरे, वहां कई मजदूर काम कर रहे थे। तार गिरता हुआ देख वह कूदकर वहां से हटे और भाग गए। गनीमत रही कि विद्युत तारों की चपेट में आने से मजदूर बच गए। नहीं तो किसी की भी जान जा सकती थी।
इस मोहल्ले के निवासी संजय पेंटर, बृजेश ओंकार, सर्वेश, रामनरेश, रामविलास आदि के घरों के ऊपर से भी झूलते हुए बिजली के नंगे तार वाली लाइन गुजर रही है। सभी लोग हर समय बिजली तारों की चपेट में आने की आशंका से परेशान रहते हैं। खेलते हुए बच्चे कभी-कभी इन तारों पर कोई न कोई चीज उछाल देते हैं। जिससे उन्हें खतरा बना रहता है।आज हुई घटना के बाद मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई।आक्रोशित लोग विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार इस लाइन को वंच केबिल डाल कर सही करने के लिए कहा जा चुका है। किंतु अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। मोहल्ले वाले अधिकारियों के पास आज फिर एक बार अपनी गुहार लेकर जाने वाले थे। किंतु रविवार का अवकाश होने के कारण शायद कल यह लोग उप जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या समाधान के लिए गुहार लगाएंगे।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media