फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : विकासखंड कायमगंज की ग्राम पंचायत कटरा रहमत खान में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शासकीय धन से इसी गांव में एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण अपने ही कार्यकाल में लगभग 6 माह पूर्व कराया था। तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव विवेक कुमार ने विकास हेतु आए सरकारी धन का खुला दुरुपयोग करते हुए अपनी जेब तो गर्म कर ली। लेकिन शौचालय का निर्माण पूरी तरह अमानक एवं घटिया निर्माण सामग्री से कराया।
परिणाम स्वरूप उसकी दशा आज सबके सामने है। 6 माह के अंदर ही इस शौचालय कि फर्श धस कर भूसे की तरह बिखरने लगी। वही इसकी दीवारें चटक कर ध्वस्त होने के कगार पर आ पहुंची हैं। यहां शौच के लिए जाने वाला कोई भी किसी भी समय जर्जर खड़े शौचालय में दबकर हादसे का शिकार हो सकता है। शौचालय पर नियुक्त कर्मचारी कृष्णा देवी भी इसकी जर्जर दशा से काफी चिंतित दिखाई दे रही थी।
इस संबंध में वर्तमान ग्राम प्रधान साजिद खां उर्फ भैया खां ने आज एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण में हुई धांधली की शिकायत मिलने पर इसकी जांच खंड विकास अधिकारी कायमगंज को करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media