फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। लेकिन युवक की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पितौरा क्रासिंग के निकट पूर्वी केबिन से कुछ दूर लगभग 45 वर्षीय युवक का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। जिस पर भीड़ लग गयी। मृतक की जेब में शटर की चाबी व साइकिल की चाबी बरामद हुई। मृतक काली शर्ट व आसमानी कलर की जींस पहने था। घटना की सूचना पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचीं। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Follow on Social Media