फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन, जब रेलवे स्टेशन कायमगंज पर आकर रुकी तो स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल को बताया गया कि ट्रेन की बोगी में कोई यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा है। आरपीएफ ने जीआरपी के साथ बोगी का निरीक्षण किया। जहां उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसकी सांसें चल रही थी। जिंदा होने का एहसास होते ही रेलवे पुलिस बल ने एंबुलेंस 108 से संपर्क कर सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से जहर खुरानी का शिकार हुए यात्री को उपचार के लिए कायमगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यात्री की पहचान करने के लिए उसकी जेबों की तलाशी ली गई। किंतु उसके पास से उसकी पहचान संबंधी कोई भी प्रमाण नहीं मिला। बेहोशी की हालत में यात्री का उपचार किया जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। होश आने पर ही उसका नाम पता ज्ञात हो सकेगा। किंतु इतना तय है कि ट्रेन में ही जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना कर इस हाल में पहुंचा दिया होगा। उपचाराधीन बेहोश यात्री की अस्पताल आए एक व्यक्ति ने पहचान करते हुए बताया कि इसका नाम हिमांशु राठौर पुत्र अमरपाल राठौर है। वह ग्राम टहला थाना राजा का रामपुर जनपद एटा का निवासी है। यह गांव कानपुर- कासगंज रेलवे ट्रैक की रेलवे स्टेशन रुदायन के पास बसा है।
(रिपोर्टर अमान खान)
Follow on Social Media