लखनऊ, N.I.T. : राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में युवती द्वारा डांस का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां मुस्लिम धर्मगुरुओ ने इस पर आपत्ति जताई है, तो वहीं अब हुसैन टाइगर संस्थान ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। बता दें, हुसैन टाइगर संस्थान की तरफ से 2 अक्टूबर को चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब युवती की जानकारी जुटा रही है।
एसीपी चौक आईपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनी टाइगर संस्था के अध्यक्ष नकी हुसैन ने वायरल वीडियो के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर डांस कर रही युवती की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, यह वीडियो किस समय का है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया कि वीडियो में डांस कर रही युवती जैकेट पहने नजर आ रही है। ऐसे में अंदेशा है कि वीडियो सर्दी के समय का है। जो अब वायरल हुआ है। वीडियो में डांस कर रही युवती कौन है। उसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। बता दें, इस संबंध में यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ डीएम और हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को इस संबंध में एक पत्र लिखा था और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मोहसिन रजा ने पत्र में लिखा कि ऐसे पवित्र स्थल पर किसी भी तरह का अमर्यादित आचरण और नाच-गाना वर्जित है। उन्होंने कहा कि इमामबाड़े में तैनात सुरक्षाकर्मियों, गाइड और जिम्मेदार अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस पवित्र स्थल की शुचिता बनाए रखें, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। वहीं, दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का सम्मान करना सबका फर्ज है। हम सब को मिलकर ऐसे वीडियो का विरोध करना चाहिए। इबादतगाह हमारे मुल्क की संस्कृति का प्रतीक होती है। हैरत की बात है, डांस का वीडियो इबादतगाह में बनाया जा रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में:-
जिस वीडियो के ऊपर इतना विवाद हो रहा है वो वायरल वीडियो 30 सेकेंड का है। वीडियो में एक लड़की लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में 'कोमल काया की मोह माया' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। बता दें, इमामबाड़े में डांस करने वाली लड़की ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है और सादगी भरे अंदाज में डांस कर रही है। हालांकि, डांस वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
Follow on Social Media