शाहजहांपुर, N.I.T. : यूपी के शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में ही एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कोर्ट में हुई आपराधिक वारदात से इलाके में दहशत हो गई है। साथ ही, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फिर से तमाम सवाल खड़े हो गये हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को किसी ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। वहीं, अफवाहों का बाजार गर्म है। यह मामला थाना सदर बाजार की कचहरी का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था तब भूपेंद्र कचहरी की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे। हालांकि, पुलिस अभी घटना के पीछे किसका हाथ यह पता लगा रही है।
मगर कचहरी परिसर में इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने का मतलब है कि बदमाशों का हौसला काफी बुलंद है। ऐसे में एक ओर जब प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा हो उसी दिन ऐसे अपराध को अंजाम देना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बन सकता है।
वारदात को जहां पर अंजाम दिया गया है वहां से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ हैै। बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश वहीं पर अपना तमंचा छोड़कर भाग गये हैं। घटना के बाद ही कचहरी के सभी गेट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की जुगत की जायेगी।
Follow on Social Media