सेक्टर 46 में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने वॉल पेंटिंग की, एचसीएल ने दिए सर्टिफिकेट
Noida Sector 46, Nit. :
सेक्टर 46 कम्यूनिटी सेंटर में रविवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में 70 लोग मौजूद रहे। जिसमें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विजय राणा और एचसीएल सीईई टीम सलमान, अली जबरान, मुजतबा, जैन, गुंजन ने बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों को आयोजित किया। बच्चों ने वॉल पेंटिंग, ड्रॉइंग, दौड़ प्रतियोगिता, व कविता की सुंदर प्रस्तुति दी।
वॉल पेंटिंग में बच्चो ने बहुत ही कलात्मक ढंग से विभिन्न प्रकार की कला को दीवार पर प्रस्तुति की हैं।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विजय राणा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके भावी जीवन की मंगलकामना की।
प्रोग्राम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विजय कुमार राणा, जनरल सेक्रेटरी सुनील अवाना, निखिल, हुकुम सिंह,देवेश अग्रवाल, और एचसीएल सीईई टीम संध्या पांडे, विवाह शर्मा, सलमान, मुजतबा, अली जबरान, जैन, गुंजन, अभिषेक आदि।
Follow on Social Media