अलीगढ़, N.I.T. : एटा के व्यापाारी की सोमवार रात अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट व्यापारी अलीगढ़ में डीआईजी से मिलने आए थे। डीआईजी से मिलने के बाद वह रामघाट रोड के मीनाक्षी पुल के पास अपने कार्यालय गए। वहां से सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को छोड़ने जा रहे थे।
गांधी आई हॉस्पिटल के सामने ड्राइवर गाड़ी रोककर गुटखा लेने चला गया। तभी बलेनो से आए बदमाशों ने ताबकतोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली व्यापारी की कनपटी में लगी, जबकि दो गोलियां शरीर में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते उसे जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारो फरार हो गए हैं।
एटा जिले के अलीगंज मे जाने-माने व्यापरियों में थी गिनती:-
अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता जाने माने कारोबारी थे। कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचायजी के साथ ही कंपनी में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी है। कंपनी में उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं। साथ ही अलीगंज के मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में उनका साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है। वह शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी में गिने जाते थे।
दूसरी गाड़ी में था सरकारी गनर:-
संदीप गुप्ता को सरकारी गनर भी मिला हुआ था। घटना के समय सरकारी गनर दूसरी गाड़ी में सवार था, जबकि व्यापारी के साथ सीमेंट कंपनी के अधिकारी बैठे हुए थे। हमले में व्यापारी के साथ बैठे सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं, दूसरी ओर ड्राइवर की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही है। पुलिस ड्राइवर और सरकारी गनर समेत सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों से भी पूछताछ क रही है। घटना की जानकारी व्यापारी के परिजनों को दे दी गई है। सभी एटा से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
गोलीबारी से इलाके में मची भगदड़:-
शहर के व्यस्ततम समद रोड पर ताबकतोड़ गोलियां चलने से भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्वार्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत विभिन्न थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करके हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।
फार्चूनर से गए थे व्यापारी:-
व्यापारी संदीप गुप्ता का सीमेंट और कपड़ों के कारोबार के साथ ही एटा की जवाहर तापीय परियोजनो में भी ठेकेदारी चल रही थी। सूत्रों की माने तो व्यापारी हर दिन अपनी मर्सडीज गाड़ी से ही चलता था, लेकिन सोमवार को वह अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से अलीगढ़ गए थे।
एसएसपी बोले- जल्दी पकड़े जाएंगे आरोपी:-
घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। हमलावर ज्यादा दूर नहीं जा सकेंगे और जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने के साथ आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Follow on Social Media