फर्रुखाबाद, N.I.T. : जनपद फर्रुखाबाद की समस्त सुपरवाइजर्स एसोसिएशन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने मुख्य सेविका संवर्ग की वर्षों से लंबित चल रही मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद की बढपुर, राजेपुर, मोहम्मदाबाद, कायमगज आंगनबाड़ी केन्द्रों की सभी सुपरवाइजर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करते हुए अपने-अपने केंद्रों पर काम किया।
एसोसिएशन जिलाध्यक्ष और कायमगंज ब्लॉक की मुख्य सेविका अनुपम मौर्य ने बताया कि तीन दिन तक लगातार काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए हम लोग काम करेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रही जनपद फर्रुखाबाद के बढपुर, राजेपुर, मोहम्मदाबाद, कायमगज आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर्स का कहना है कि हमारी प्रमुख मांग मुख्य सेविका संवर्ग की पदोन्नति एवं एसीपी का लाभ दिए जाने की है।
कायमगंज ब्लॉक की मुख्य सेविका अनुपम मौर्य ने यह भी कहा कि हम लोगों की यह मांग लंबे अर्से से चली आ रही है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जिससे पूरे प्रदेश में मुख्य सेविका संवर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर काम किया जाएगा। अगर उसके बाद भी सरकार ने हमारी मांग स्वीकार नहीं की तो 9 दिसंबर को लखनऊ निदेशालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
रिपोर्टर आमिर खान
Follow on Social Media