फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I T. : आज तहसील सभागार कायमगंज में जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 179 लोगों ने अपनी समस्याओं की गुहार लगाई। इनमें से 15 समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष 164 समस्याएं निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने के निर्देश दे सौंप दी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस में आए थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव दिलावरगंज निवासी जयसिंह पुत्र नन्हकू ने शिकायत करते हुए कहा कि उनकी पट्टे वाली कृषि भूमि पर बोई गई सरसों दबंगों ने जोत कर नष्ट कर दी तथा जमीन पर कब्जा कर लिया है।चीनी मिल कायमगंज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अमन कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह कई वर्षों से चीनी मिल में कार्यरत है। किंतु प्रधान प्रबंधक ने जातिभेद करते हुए उसे हटाकर उसकी जगह अपने वर्ग के एक चहेते व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है।
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्सड़ी निवासी ओम शिव चतुर्वेदी ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था जो आज तक चला रहा है। जबकि चार बार राजस्व तथा पुलिस विभाग ने पैमाइश करके दबंगों से कब्जा हटा लेने के लिए कहा किंतु आज तक दबंग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए हैं।
नवाबगंज क्षेत्र के गांव ढुड़ियापुर की निवासी निर्मला देवी ने अपने ससुर की मौत के बाद उसकी उस जमीन पर गांव के ही दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई।
वही कम्पिल क्षेत्र के गांव बिल्सड़ी निवासी बंटू दुबे ने चकरोड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करके रास्ता बंद करने की, जबकि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिथनापुर निवासी मनीराम ने शिकायती पत्र देकर कहा कि अमृतपुर तहसील में कार्यरत रहे कानूनगो ने उससे पैमाइश मेड़बंदी के नाम से 05 हजाऱ रु०लिया था। अब उनका ट्रांसफर कायमगंज तहसील में होकर आ गया है। किंतु उन्होंने उसके खेत की पैमाइश मेड़बंदी नहीं कराई। कृषक का कहना था कि कानूनगो से उसका रुपया वापस कराया जाए।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला, सीओ सोहराब आलम, नायाब तहसीदार सनी कनोजिया बिजली विभाग से एस डी ओ दिलीप कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media