फर्रुखाबाद N.I.T. : सपा नेता अरशद जमाल सहित 15-20 लोग आचार संहिता उलंघन के मामले में फंस गये है। उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस नें एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली के दारोगा अजय कुमार नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र है। अरशद जमाल भोजपुर 195 विधान सभा से टिकट की सपा से दावेदारी कर रहे हैं। अरशद जमाल नें 15-20 लोगों के साथ दाऊदपुर में चुनाव सम्बन्धित मीटिंग की गयी। जिसमे आचार संहिता और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उलंघन किया गया। जिसके चलते कोतवाली पुलिस नें उनके खिलाफ 171 (ग), 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन की धारा 51, महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। जाँच दारोगा अशोक कुमार को दी गयी है।
संवाददाता अब्दुल मुईद खान
Follow on Social Media