फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज कायमगंज की संस्था साहसी बालिका टीम ने भट्टा पर रहने वाले मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। तथा शिक्षा के महत्व को बताया भट्टा मजदूरों के बच्चों को एक जगह बैठा कर मात्राओं व अक्षरों का ज्ञान कराया। कायमगंज के मुंडोल स्थित भट्टे पर बाहरी प्रदेशों से आए हुए काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को संस्था द्वारा कॉपी, किताब, पेंसिल, रबड़ आदि चीजें वितरित की सभी मजदूरों एवं उनके बच्चों को टीम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया गया। कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।
सिल्की मिश्रा ने कहा कि बसंत पंचमी पर्व भट्टा मजदूरों के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया की हमारी टीम समाज को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर टीम प्रमुख खुशबू मिश्रा सदस्य प्रियंका, गरिमा, निकिता, अंजू, दिव्या आदि उपस्थित रही।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media