फर्रुखाबाद/शमसाबाद, N.I.T. : कायमगंज 192 विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला देवी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया। शमशाबाद स्थित कार्यालय का पूर्व विदेश मंत्री ने फीता काटा और लोगो से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। शकुंतला देवी जिस हिसाब से लोगों के बीच घर-घर जाकर वोट मांग रही है, इससे दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। चुनावी कार्यालय में मुस्लिम समाज व दूसरे समाज के लोगों का साथ देखने को मिला।
वहां मौजूद लोगों ने शकुंतला देवी को भारी मतों से विजय बनाकर पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली।वहां मौजूद लोगों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने बाहरी शहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है, इससे काफी हद तक कायमगंज की जनता का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। वही मुस्लिम समाज के लोगों का शकुंतला देवी को साथ मिल रहा है। उद्घाटन के दौरान मुफ्ती ज़फ़र, अहमद कासमी व कायमगंज, शमशाबाद के गणमान्य लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media