फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : फर्रुखाबाद की 192 विधानसभा कायमगंज से प्रत्याशी शकुंतला देवी के लिए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कटिया गांव व आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंपर्क किया और लोगों को संबोधित भी किया।सलमान खुर्शीद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां कि किसानों के कर्ज पहले भी हमारी सरकार ने माफ किए। बिजली बिल भी आधे हो जाएंगे। किस तरह से युवा एग्जाम देने के लिए आगे बढ़ते हैं, और उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है उसको ठीक करेंगे। जो हमारा घोषणापत्र है वह हमारी जिंदगी है और जो विकास के कार्य का काम है, आपके बच्चों की उन्नति का काम है, और बच्चों के मुस्तकबिल को आगे बढ़ाने का काम है। यह सब हम और हमारी पार्टी आप लोगों के लिए करेगी।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला देवी के बेटे नितिन सिंह खटीक, आबिर खान, मुजीबउर रहमान, कौशलेंद्र यादव,भानु चतुर्वेदी, मुफ्ती जफर अहमद कासमी, अकील खान (लाला) तज्जन खान आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media