फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : कायमगंज विधानसभा सीट पर अब तक किसी भी प्रत्याशी ने जीत को दोहराने में कामयाबी नहीं हासिल की है यहां पर चुनावी हवा इतनी ज़ोर से बहती है कि विजेता इस झोंके में उड़ जाते हैं इस बार भाजपा अपनी जीती सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है वही अन्य दल ज़ोर जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।फर्रुखाबाद जिले के 4 विधानसभा सीटों में से कायमगंज विधानसभा सीट की कहानी यह क्षेत्र बदलाव के लिए पहले से ही प्रसिद्ध रहा है।
कायमगंज विधानसभा 192 से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर शकुंतला देवी पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।कायमगंज विधानसभा 192 से शकुंतला देवी ने गांव-गांव लोगों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व पार्टी की विचारधाराओं के बारे में बताया। दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों में देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शकुंतला देवी को लोगों का बहुत ज्यादा साथ नजर आ रहा है।
शकुंतला देवी चुनाव मैदान में मजबूती के साथ नजर आ रही है वही मुस्लिम समाज का वोट कहीं ना कहीं कांग्रेस की तरफ मुड़ता दिख रहा है क्योंकि शकुंतला देवी मुस्लिम व दूसरे समाज के लोगों में एक अलग पकड़ रखती है।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media