फर्रुखाबाद/कायमगंज, N.I.T. : कोतवाली कायमगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दो युवकों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। दी गई सूचना के अनुसार बताया गया कि जब पुलिस टीम गस्त पर थी उसी समय सूचना मिलते ही उ0नि0 मदनलाल पिपिल साथी उ0नि0 रमाशंकर पांचाल, उ0नि0 अभय प्रताप सिंह व कां० सूरज, का० जय कुमार पुलिस फोर्स के साथ कायमगंज अताईपुर मार्ग की ओर रवाना हो गई। इसी रोड पर आम के बाग में स्थित सरकारी ट्यूबेल के पास पहुंच कर आहट पाते ही घेराबंदी करके यहां से भागने का प्रयास करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में पुलिस गिरफ्त में आए 22 बर्षीय नितिन पुत्र उमेश निवासी अताईपुर कोहना के पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस, वही उसके साथी 23 बर्षीय अंशु शाक्य पुत्र जवाहर लाल शाक्य के पास से एक अवैध 12 बोर तमंचा तथा उसकी नाल में लगा हुआ जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इन दोनों के पास से चोरी तथा नकवजनी जैसे अवैध कृत्य करने में प्रयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं। पकड़े गए दोनों चोरों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद मेडिकल परीक्षण करा कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर अमान खान
Follow on Social Media